आठनेर में लगने वाला फागुन मेला चढ़ा अव्यवस्थाओं की भेंट

✍️ नितिन अग्रवाल

आठनेर में लगने वाला फागुन मेला चढ़ा अव्यवस्थाओं की भेंट

बैतूल जिले में फागुन के मेले का दौर शुरू हो गया है बैतूल जिले के आठनेर में फागुन माह में 10 दिन से मेले का आयोजन किया जाता है इस मेले में व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाती है हर नगर परिषद का दायित्व बनता है कि किसी भी आयोजन के पहले पूर्ण रूप से जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियां करनी चाहिए परंतु इसके विपरीत नगर परिषद आठनेर का काम देखने को मिला जहां 10 दिनों तक लगने वाले इस बड़े मेले में लोग परेशान होते नजर आ रहे हैं जहां भारत के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान बढ़-चढ़कर चलाया जा रहा है वहीं पर इस मेले में शौचालय तक की व्यवस्था नहीं की गई है इस मेले में दुकान लगाने बाहर से व्यापारी आते हैं जिन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं मेले में आने वाली जनता को भी इस पर ऐसे परेशानी का सामना करना पड़ता है नगर परिषद द्वारा मेले में शौचालय की व्यवस्था की जानी चाहिए थी तूने क्या कहा व्यापारियों ने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ