नितिन अग्रवाल+आमला से सुधिर चोकीकर
आमला श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा समाचार पत्रों पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सौंपा ज्ञापन
आमला (बैतूल), 22 फरवरी 2025
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ग्राम पंचायत नांदपुर के सचिव समर सिंह बघेले द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप में देश के नंबर वन हिंदी अखबार में प्रकाशित समाचार पर अभद्र टिप्पणी करने और संवाददाता पर बिना किसी साक्ष्य के झूठे आरोप लगाने के विरोध में थाना प्रभारी आमला को ज्ञापन सौंपा।
संघ के सदस्यों का कहना है कि सचिव की इस हरकत से समाचार पत्रों की विश्वसनीयता को ठेस पहुंची है और संवाददाता की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इस प्रकार की टिप्पणियां न केवल पत्रकारिता जगत के लिए अपमानजनक हैं बल्कि समाज में गलत संदेश भी प्रसारित करती हैं।
श्रमजीवी पत्रकार संघ ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। इस दौरान संघ के जिला उपाध्यक्ष गुणवंत सिंह चड्ढा, ब्लॉक अध्यक्ष नितिन देशमुख, जितेंद्र शर्मा, दिलीप पाल, बबलू निरापुरे, संदीप वाईकर, दुर्गा प्रसाद जवारे एवं अन्य समाचार पत्रों के संवाददाता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ