बैतूल बी.आर. अंबेडकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन बैतूल में बी.एड. प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण शुरू – इच्छुक विद्यार्थी जल्द करें आवेदन

नितिन अग्रवाल 

बैतूल बी.आर. अंबेडकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन बैतूल में बी.एड. प्रवेश के लिए अतिरिक्त चरण शुरू – इच्छुक विद्यार्थी जल्द करें आवेदन


बैतूल, 15 जुलाई 2025

बी.आर. अंबेडकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बैतूल (कॉलेज कोड: BED823) में बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। कॉलेज प्रशासन ने अतिरिक्त चरण में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

इस विशेष प्रवेश चरण के तहत छात्र-छात्राएँ 15 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं एवं संस्था का चयन कर सकते हैं। इसके पश्चात आवेदकों को अपने दस्तावेज़ों का सत्यापन 23 जुलाई से 25 जुलाई 2025 के मध्य निर्धारित हेल्प सेंटर पर जाकर कराना होगा।

सीट आवंटन एवं प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

विशेष बात यह है कि प्रवेश हेतु कोई परीक्षा नहीं होगी।

कॉलेज प्रशासन ने अपील की है कि विद्यार्थी प्रथम चॉइस में भीमराव रामराव अंबेडकर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बैतूल (BED823) का चयन करें। कॉलेज का शैक्षणिक रिकॉर्ड अत्यंत उत्कृष्ट रहा है – पिछले 20 वर्षों से निरंतर EXCELLENT रिजल्ट के साथ यह संस्था शिक्षण क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बना चुकी है।

इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को शासन के नियमानुसार छात्रवृत्ति सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों को शिक्षण क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने का पूर्ण विश्वास दिलाया गया है – "मेडम या सर बनना अब निश्चित है।"

संपर्क हेतु:

श्रीमती दीपा पंवार – 9302846996

प्राचार्य डॉ. जी.डी. देशमुख – 9826231552

निदेशक इंजी. ध्रुवप्रकाश अग्रवाल – 9300974327

इंजी.सर्वेश अग्रवाल 9111788845

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ