बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

अरुण कुमार बड़ोदे की ख़ास रिपोर्ट 

बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण 
बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड का प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक श्री खंडेलवाल ने पुलिस ग्राउंड में रबर ट्रैकिंग, लाइटिंग और बाउंड्री वॉल के रिनोवेशन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा पुलिस ग्राउंड निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देश:
* रबर ट्रैकिंग का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि खिलाड़ियों को बेहतर ट्रैक सुविधा उपलब्ध हो सके।
* उचित लाइटिंग सिस्टम की व्यवस्था की जाए, जिससे शाम व रात के समय भी अभ्यास और आयोजन संभव हो।
* बाउंड्री वॉल का नवीनीकरण मजबूत और सुंदर ढंग से किया जाए ताकि सुरक्षा एवं सौंदर्य दोनों सुनिश्चित हों।
* कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के लिए ठेकेदारों व संबंधित एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएं।
* सभी कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
* निर्माण एवं नवीनीकरण कार्यों की नियमित निगरानी की जाए ताकि प्रगति पर सतत् नियंत्रण बना रहे।
* ग्राउंड का उपयोग स्थानीय खिलाड़ियों और आम नागरिकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाए।
 इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला योजना समिति सदस्य श्री सुधाकर पवार, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया, नगर पालिका सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ