✍️ नितिन अग्रवाल
नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत कोलगांव स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताए नशे के दुष्परिणाम
बैतूल। युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोकने और समाज में नशा विरोधी वातावरण बनाने के उद्देश्य से मप्र पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत गुरुवार को हायर सेकेंडरी स्कूल कोलगांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। अगर आपके आसपास कोई नशा करता है, तो उसे समझाएं और मदद करें। एएसआई रमन सिंह ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर साल नशे के कारण हजारों युवा अपनी जिंदगी गंवा देते हैं। स्कूल जीवन में पढ़ाई पर ध्यान दें और बुरी आदतों से दूर रहें। कार्यक्रम में नशा छोड़ो - जीवन जोड़ो, युवाओं का उज्ज्वल भविष्य नशे से नहीं, शिक्षा से बनेगा जैसे स्लोगन से जागरूकता लाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य भोजराज पोटफोडे, लिपिक राजेंद्र चौरेवार, शिक्षक कमलेश लोहारे सहित विद्यालय स्टाफ एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ