नितिन अग्रवाल
Big Breaking News- बैतूल का माहौल बिगड़ा — आखिर किसकी नजर लगी एकता की इस धरती को? शासन, प्रशासन, नेता या हम जनता? कौन कर रहा है बैतूल की फिजा खराब? आठनेर में सांप्रदायिक तनाव
आठनेर (बैतूल)। शांत माने जाने वाले बैतूल जिले में अब सामुदायिक तनाव की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला आठनेर का है, जहां एक वाहन को लेकर दो समुदायों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इससे पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। नाराज लोगों ने आठनेर बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।
घटना की जानकारी मिलते ही भैंसदेही एसडीओपी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आठनेर निवासी पिंटू साहू, हिडली निवासी मुन्ना लहरपुरे और एक हिंदू महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुन्ना लहरपुरे खरीददारी के लिए आठनेर आए थे, और जब लौटते समय उन्होंने एक दुकान के सामने खड़े पिकअप वाहन को हटाने के लिए कहा, तो विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया।
बीच-बचाव करने पहुंचे पिंटू साहू और महिला के साथ भी दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगाए गए हैं।
इस घटना ने जिले के माहौल पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं —
क्या प्रशासन समय रहते हालात नहीं संभाल पा रहा?
क्या राजनीतिक स्वार्थ साम्प्रदायिक सौहार्द को तोड़ रहे हैं?
या फिर जनता ही अब उकसावे में आकर एकता की पहचान खो रही है?
एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि “कुछ लोगों के बीच मारपीट की सूचना मिली है। अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जांच जारी है।”
कुछ ही दिनों पहले मुलताई मैं भी सांप्रदायिक तनाव फैला था और अब आठनेर में
बैतूल, जो कभी आपसी भाईचारे और एकता की मिसाल माना जाता था, अब लगातार ऐसी घटनाओं से चर्चा में है। सवाल उठता है — क्या अब बैतूल की फिजा बदल रही है, और अगर हां, तो जिम्मेदार कौन है?



0 टिप्पणियाँ