नितिन अग्रवाल
फ़ोटो मृतक मोन्टी पवार
बैतूल बाजार रोड पर हनुमान मंदिर के पास दर्दनाक हादसा — अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत, एक गंभीर घायल
बैतूल से इस वक्त की बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बैतूल बाजार रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास सोमवार रात करीब दस बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दो युवकों में से एक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मृतक युवक के क्षत-विक्षत शव को 112 की मदद से बैतूल जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को राहगीरों की मदद से पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला किसी अज्ञात वाहन द्वारा स्कूटी में टक्कर मारने का प्रतीत होता है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।
इस दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय मोन्टी पवार, पिता मुन्ना पवार, निवासी बैतूल बाजार भट्टीपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 24 वर्षीय नितिन गायकवाड़, पिता पंजाबराव गायकवाड़, निवासी भवानी वार्ड बैतूल बाजार गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

0 टिप्पणियाँ