नितिन अग्रवाल
Big Breaking News- बैतूल जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, मरीजों में भगदड़; वार्ड खाली कर ट्रामा सेंटर शिफ्ट, कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे
बैतूल। जिला अस्पताल में आज सुबह बड़ा हादसा टल गया, जब भोजनशाला के पास स्थित स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगते ही स्टोर रूम में रखा केमिकल और ज्वलनशील सामान धधक उठा, जिससे कुछ ही मिनटों में घना धुंआ पूरे परिसर में फैल गया और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
धुंआ बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन तुरंत हरकत में आया और सुरक्षा के तहत वार्ड नंबर 1 और 4 के मरीजों को ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया। वहीं ऊपरी मंजिल के वार्डों को भी खाली कराया गया। कई मरीजों को एहतियातन अस्पताल के बाहर बेंचों पर लिटाया गया।
मरीजों और परिजनों ने बताया कि वे आराम कर रहे थे, तभी अचानक कमरे में धुंआ फैलने लगा और लोग घबरा गए। कुछ मिनटों तक किसी को समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है।
RMO रानू वर्मा ने पुष्टि की कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता और विद्युत वायरिंग की तत्काल जांच के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों और मरीजों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए, उनका कहना है कि आग लगते समय अफरा-तफरी का माहौल था और आपात स्थिति में तैयारी कमजोर दिखाई दी।
फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है और अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं। जल्द ही सभी वार्ड सामान्य रूप से संचालित होने लगेंगे।



0 टिप्पणियाँ