नितिन अग्रवाल
Big Breaking News- बैतूल नशे में धुत सिपाही की लापरवाही से बड़ा हादसा – तीन घायल, खुद सिपाही की हालत गंभीर, कई सवाल खड़े,नीमपानी के पास की घटना
बैतूल से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ सोमवार रात लगभग 11 बजे नशे में धुत एक सिपाही ने अपनी बाइक से दूसरे बाइक सवारों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा लक्ष्मी नर्सरी, नीम पानी के पास हुआ, जिससे तीन लोग घायल हो गए। हादसे में स्वयं सिपाही की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों को डायल 112 से देर रात बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया
जानकारी के अनुसार शिवरतन पिता संतू इवने, निवासी ग्राम खदरा थाना शाहपुर, अपनी भाभी एमवती पति अशोक इवने के साथ बाइक से पाढर से ग्राम खदरा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई सिपाही की बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सभी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में घायल सिपाही की पहचान शिव कुमार कुमरे, पिता मजबूत सिंह कुमरे, बैच नंबर 26 के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार सिपाही बोड़ेही थाने में पदस्थ था और आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद मुलताई से बैतूल लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि सिपाही ड्यूटी के दौरान वर्दी में बैतूल कैसे पहुंचा और वह भी नशे की हालत में? बैतूल शहर से 18 से 20 किलोमीटर दूर देर रात इस तरह शराब के नशे में दुर्घटना का शिकार होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं दूसरी ओर, घायल बाइक चालकों का कहना है कि गलती उनकी नहीं थी, बल्कि सिपाही ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी, जिसके चलते वे भी घायल हुए।
घटना के बाद सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह भी जांच का विषय है कि क्या सिपाही ड्यूटी पर होने के बावजूद शराब के नशे में था और उसने नियमों का उल्लंघन किया।
यह हादसा फिर एक बार सड़क सुरक्षा, पुलिस की जवाबदेही और नशे में वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जरूरत पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

0 टिप्पणियाँ