विश्व प्रेस दिवस पर बैतूल में पत्रकारों की संगोष्ठी, मीडिया-प्रशासन समन्वय पर हुई गहन चर्चा देखे वीडियो

✍️ नितिन अग्रवाल 


विश्व प्रेस दिवस पर बैतूल में पत्रकारों की संगोष्ठी, मीडिया-प्रशासन समन्वय पर हुई गहन चर्चा


बैतूल। विश्व प्रेस दिवस के उपलक्ष में जिले के पत्रकारों की एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बैतूल सहित पूरे जिले से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम में वर्तमान परिवेश में हो रही पत्रकारिता, मीडिया की चुनौतियाँ और प्रशासन के साथ समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई संगोष्ठी में वक्ताओं ने बदलते मीडिया परिदृश्य, डिजिटल युग की चुनौतियों और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ पत्रकार नितिन अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न एक गंभीर विषय है और पत्रकारों को इससे मुक्ति दिलाने के लिए ठोस प्रयास होने चाहिए। उन्होंने स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को लोकतंत्र की रीढ़ बताया। प्रेस क्लब बैतूल के जिलाध्यक्ष इरशाद खान ने सभी पत्रकारों को विश्व प्रेस दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसी संगोष्ठियाँ पत्रकारों के हित, एकता और दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कार्यक्रम के अंत में जिले भर से आए पत्रकारों ने पारस्परिक सहयोग और निष्पक्ष पत्रकारिता का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष इरशाद खान, वरिष्ठ पत्रकार मोहन प्रजापति मुल्ताई,नितिन अग्रवाल, युवराज पोटफोडे, मुल्ताई अध्यक्ष राजेश खडसे, बी पी सोनी मुल्ताई, आमला नगर अध्यक्ष मोहम्मद आसीफ लंघा, अफसर खान मुल्ताई, साजिद खान बैतूल, अकरम पटेल आजमगढ़, रामसिंह यादव चिचोली, राजेन्द्र यादव चिचोली,राहुल नागले बैतूल , संतोष प्रजापति बैतूल , आदि लोग शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ