बैतूल सरकार की मनमानी पर बवाल : ऐतिहासिक गांधी चौक को मिटाने की तैयारी! वार्डवासियों में गुस्सा उबाल पर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष से की मुलाकात – “हमारी धरोहर बचाओ” की लगाई गुहार

 नितिन अग्रवाल 

बैतूल सरकार की मनमानी पर बवाल : ऐतिहासिक गांधी चौक को मिटाने की तैयारी! वार्डवासियों में गुस्सा उबाल पर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष से की मुलाकात – “हमारी धरोहर बचाओ” की लगाई गुहार


बैतूल – शहर के हृदय स्थल गांधी वार्ड स्थित गांधी चौक, जिसे स्वतंत्रता संग्राम की अमूल्य धरोहर माना जाता है, अब खतरे में पड़ गया है। नगर पालिका द्वारा इस ऐतिहासिक स्थल का स्वरूप बदलकर वाहन पार्किंग बनाने की तैयारी की खबर सामने आते ही स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फूट पड़ा।

गांधी चौक, जहां स्वतंत्रता संग्राम की अनेक स्मृतियाँ जुड़ी हुई हैं, सिर्फ एक स्थान नहीं बल्कि राष्ट्रीय भावनाओं का प्रतीक है। इसी धरोहर के अस्तित्व को खतरा महसूस करते हुए वार्डवासियों ने विरोध की आवाज बुलंद की और एकजुट होकर मंगलवार सुबह 10 बजे कांग्रेस जिला अध्यक्ष माननीय नीलय डागा से मुलाकात की।

निवेदन पत्र सौंपते हुए नागरिकों ने कहा कि—

“गांधी चौक हमारी पहचान है। आने वाली पीढ़ियाँ इस स्थल को देखकर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को समझेंगी। इसे पार्किंग में बदलना इतिहास को मिटाने जैसा है।”

स्थानीय लोगों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष से इस ऐतिहासिक स्थल को मूल स्वरूप में सुरक्षित रखने के लिए त्वरित हस्तक्षेप की मांग की। नागरिकों ने साफ कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी धरोहर को खत्म नहीं होने देंगे।

गांधी चौक को पार्किंग में बदलने की पहल के खिलाफ उठ रही आवाजें अब तेज होती जा रही हैं, और जनता का साफ संदेश है—

“इतिहास नहीं बिकेगा, धरोहर नहीं हटेगी!”

इस पूरे मामले पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नीलय डागा ने सभी को आश्वासन दिया कि किसी भी हालत हम अपनी इस धरोहर को खत्म नहीं होने देंगे चाहे कुछ हो जाए हम सबके साथ हैं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ