✍️ नितिन अग्रवाल
मुलताई विधानसभा क्षेत्र में हुआ ए,आई,एम,आई,एम पार्टी का आगाज
आमिर अहमद उर्फ अल्ताफ भाई को बनाया गया विधानसभा अध्यक्ष
भारतीय लोकसभा के सदस्य सांसद जनाब असदुद्दीन ओवैसी साहब की बढ़ती लोकप्रियता के चलते बैतूल जिले में ए,आई,एम,आई,एम पार्टी का आगाज़ हो चुका है वहीं इसी तारतम में मुल्ताई विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जब मोहसिन अली साहब एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष जनाब शेख निजाम साहब की अनुशंसा पर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आमिर अहमद उर्फ अल्ताफ अहमद की नियुक्ति की गई है साथ ही साथ उपाध्यक्ष पद के लिए मोहम्मद शाहिद ,अब्दुल कादिर ,शैलेंद्र बिनझड़े, सचिव पद के लिए एडवोकेट इरफान खान ,कोषाध्यक्ष पद के लिए नितिन भाई ,महामंत्री पद के लिए मीनेश सिरसाम ,मंत्री पद के लिए सलमान कपूर, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता पद के लिए अमीन शेख ,लीगल एडवाइजर पद के लिए एडवोकेट फैजान शेख, सोशल मीडिया प्रभारी पद के लिए इरफान शेख ,संगठन पद मंत्री के लिए सलीम शेख एवं अब्दुल रहमान को ए,आई,एम,आई,एम पार्टी की तरफ से मुल्ताई विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है l वहीं क्षेत्र में पार्टी के आने से हर्ष उल्लास का माहौल है साथ ही साथ नियुक्त हुए पदाधिकारीयो को बधाइयां भी प्रेषित की जा रही है।
“न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल व की खास रिपोर्ट ,,

0 टिप्पणियाँ