जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक करें निराकरणः अपर कलेक्टर श्रीमती जाट अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक करें निराकरणः अपर कलेक्टर श्रीमती जाट
अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

बैतूल अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम साईंखेड़ा के आशीष साहू ने बिजली बिल भुगतान के बावजूद विद्युत वितरण केंद्र द्वारा मीटर काटने का अल्टीमेटम दिए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर ने एमपीईबी के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 75 आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर श्रीमती जाट ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किए जाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। 
अवैध कब्जा दिलाने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में बैतूल तहसील निवासी नारायण यादव ने आवेदन के माध्यम से प्लाट पर अवैध रूप से अनावेदक द्वारा फेंसिंग लगाए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर ने प्रकरण के शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। भैंसदेही तहसील के ग्राम आमला निवासी कांता सुनील उईके ने अनावेदक द्वारा निजी भूमि पर किया अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर अपर कलेक्टर ने भैंसदेही तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार मुलताई तहसील के ग्राम नगरकोट निवासी बलवंत डोंगरे ने अनावेदक द्वारा सीमांकन के बाद भी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे की शिकायत की। जिस पर अपर कलेक्टर ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ