बी आर अम्बेडकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने साझा किया भारतीय संविधान का महत्त्व वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र प्रहलाद बेले हुआ सम्मानित

  बी आर  अम्बेडकर  महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने साझा किया भारतीय संविधान का महत्त्व वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्र प्रहलाद बेले हुआ सम्मानित 
बैतूल भीमराव रामराव अंबेडकर शिक्षा महाविद्यालय, बैतूल में भारतीय ज्ञान परम्परा के अन्तर्गत 26 नवम्बर 2025 को भारतीय संविधान दिवस पर कार्यकम का आयोजन किया गया एवं सिख सम्प्रदाय के 9 वें गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी वर्ष पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। एवं मुगल शासक औरंगजेब के अत्याचारों के खिलाफ पुरे परिवार ने आवाज उठाई इनके बलिदान को याद किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय के संचालक महोदय इंजी ध्रुव अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई।

संविधान दिवस पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुनिल वर्मा ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है। जो देश की एकता, अखण्डता और समानता बनाये रखती है। यह भारत को एक सूत्र में बान्धकर रखती है। बी.एड. स्कालर्स  द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने अपने तर्क वितर्क रखे   बी. एड. प्रथम   सेमेस्टर के छात्र, प्रहलाद बेले, शारदा इवने वर्षा रावत श्रद्वा सोलंकी एवं  प्रो . लीना झरवडे एवं वंदना  कनाठे द्वारा भाषण दिये गये जिन्हें मेंडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
 
डॉ. गावंडे ने कार्यकम का संचालन करते उद्बोधन में कहा 

कि संविधान ने हमें बोलने, रहने एवं शिक्षा ग्रहण करने की आजादी दी, यदि हम अपना कार्य ईमानदारी से करते है तो हम संविधान का सम्मान करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ