नितिन अग्रवाल
मुलताई पुलिस की बड़ी कार्रवाई — खेत में उगाए जा रहे अवैध गांजे के पौधों सहित आरोपी गिरफ्तार
बैतूल। बैतूल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुलताई पुलिस ने एक खेत से अवैध गांजे की खेती का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार थाना मुलताई की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मालेगांव के एक खेत में अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, जहां संदिग्ध हालत में एक युवक मिला जिसने अपना नाम दुर्गेश पिता महादेव सराठकर (32 वर्ष), निवासी मालेगांव बताया। खेत की तलाशी लेने पर अरहर की फसल के किनारे छुपाकर सुखाए गए 30 अवैध गांजे के पौधे बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 10 किलो 310 ग्राम और कीमत लगभग 15 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक बैतूल ने कहा है कि मादक पदार्थ समाज और युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। यदि कोई व्यक्ति अपने आसपास इस तरह की अवैध गतिविधि देखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
“न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल व की खास रिपोर्ट
,,

0 टिप्पणियाँ