श्रीमद्भागवत गीता का पूजन कर हर्षोल्लास से मनाई गीता जयंती गीता ग्रन्थ भी वितरित किए।

✍️ नितिन अग्रवाल 


श्रीमद्भागवत गीता का पूजन कर हर्षोल्लास से मनाई गीता जयंती गीता ग्रन्थ भी वितरित किए।


 बैतूल:- श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा संत श्री आशारामजी बापू की सत्प्रेरणा से श्री राधाकृष्ण मंदिर बैतूल गंज में सोमवार को मोक्षदा एकादशी के दिन सायं 5 बजे गीता जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित श्यामनारायण अग्निहोत्री द्वारा श्रीमदभगवद गीता जी का पूजन करके किया गया। सर्वप्रथम श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान ने गीता जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने जिस दिन अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था उसे गीता जयंती के रूप में मनाया जाता है इस दिन विधिपूर्वक भगवान श्रीहरि का पूजन व उपवास करने पर हर तरह के मोह से मोक्ष मिलता है। इसलिए इसका नाम मोक्षदा एकादशी रखा गया है। पूज्य बापूजी ने भी अपने सत्संग के माध्यम से गीता ग्रन्थ के ज्ञान का विश्व भर में व्यापक प्रचार प्रसार किया है। मां शारदा सहायता समिति के शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि पूरे विश्व में गीता जी सर्वश्रेष्ठ ग्रन्थ है जिसमें मानव मात्र के कल्याण की बातें लिखी है अतः इस ग्रंथ को हर विद्यालयों और महाविद्यालयों में पढ़ाया जाना चाहिए़। पत्रकार संदीप सोलंकी ने कहा कि गीता जी के पूजन के साथ प्रत्येक युवक युवती को गीता के श्लोक कंठस्थ करके उनके अर्थ जानकार उसे अपने जीवन में उतारना चाहिए़। कार्यक्रम में महिला कीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन व गीता जी का पूजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री कृष्ण व गीता जी की आरती कर प्रसाद के साथ श्रीमदभगवद गीता जी एवं श्री विष्णु सहस्त्रनाम की प्रतियां वितरित की गई।सभी ने एक दूसरे को गीता जयंती की बधाई दी। आयोजित कार्यक्रम में समिति संरक्षक राजेश मदान के साथ शैलेन्द्र बिहारिया, संदीप सोलंकी, निमिष सोनी, राहुल मिश्रा, रोहित मिश्रा, बलवंत मदान, मोहन मदान, महिला उत्थान मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रूपा विश्वकर्मा, श्रीमती नीतू झा, श्रीमती अमिता परमार, श्रीमती श्रीमती आशा पंवार श्रीमती लता गुबरेले, राजकुमारी मेश्राम, अर्चना धारपूरे, श्रीमती सरिता धुर्वे, माधवी धुर्वे, दीक्षा पवार, कुसुम देवडे, श्रीमती संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

“न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल व की खास रिपोर्ट ,,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ