✍ चिचोली से विनय आर्य की खास रिपोर्ट
(फोटो काल्पनीक)
चिचोली के माँ चंडी दरबार से दर्शन कर लौट रहे युवक को जेसीबी ने मारी टक्कर
चिचोली() बिती रात्रि सात बजे चिचोली के माँ चंडी दरबार से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु युवक सैलसिंग पिता फगनू सलामे निवासी लाखापुर जिला बैतूल ,चिचोली दर्शन करने मां चंडी दरबार से वापस लौट रहे युवक को चिचोली पेट्रोल पंप के समीप इंदौर हाईवे पर मारी टक्कर गंभीर हालत होने पर संजीवनी 108 के ईएमटी कोमल राठौर एवं पायलट रवि चौहान ने उप स्वास्थ्य केंद्र चिचोली पहुँचाया गया पैर टूटने के कारण चिचोली मे इलाज के उपरांत गंभीर हालत होने पर जिला चिकित्सालय बैतूल रिफर किया गया।
0 टिप्पणियाँ