नितिन अग्रवाल
बैतूल ( Ganesh Utsav Grand Maha Aarti )
विघ्नहर्ता युवा गणेश उत्सव समिति इटारसी रोड पर भव्य महाआरती का हुआ आयोजन जमकर हुई आतिशबाजी
बैतूल (Ganesh Utsav Grand Maha Aarti )विघ्नहर्ता युवा गणेश उत्सव समिति बसंत पेट्रोल पंप इटारसी रोड बैतूल पर मंगलवार सायंकाल भगवान श्री गणेश के पंडाल में भव्य महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें महिलाएं अपने घर से आरती की थालियां सजाकर गणेश पंडाल में पहुंची और सभी ने एक साथ मिलकर भगवान श्री गणेश की महा आरती की विघ्नहर्ता युवा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष राजा बारस्कर ने बताया कि लगातार 6 वर्षों से विघ्नहर्ता युवा गणेश उत्सव समिति गणेश उत्सव के लिए आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराते आ रही है
और पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ गणेश उत्सव का आयोजन करते आ रही है गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन यहां पर कुछ ना कुछ आयोजन आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष भी भजन एवं जागरण का आयोजन किया गया वहीं बच्चों के खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और मंगलवार महा आरती के आयोजन के साथ बुधवार को हवन पूजन एवं विशाल भंडारा किया जाएगा वही इस गणेश उत्सव का समापन होगा गुरुवार भगवान श्री गणेश की भव्य चल समारोह निकाला जाएगा और भगवान श्री गणेश का विसर्जन होगा
0 टिप्पणियाँ