बैतूल चाकूबाजी की वारदात पर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई — हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, पेट में मारे थे चाकू देखें विडियो

✍️ नितिन अग्रवाल 

बैतूल चाकूबाजी की वारदात पर कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई — हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, पेट में मारे थे चाकू


बैतूल। शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं के बीच कोतवाली पुलिस ने सतर्कता और मुस्तैदी का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को चंद घंटों में धरदबोचा। इन आरोपियों ने पेट में चाकू मारकर दो युवकों को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया था।

घटना 23 जून 2025 की है, जब ग्राम रातामाटी निवासी भानू ठाकुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहित उर्फ कार्लोस रैकवार और राहुल रैकवार ने उस पर और उसके साथी करण पवार पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से पेट में गंभीर वार किया।

पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 704/2025 धारा 109(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक का सख्त रुख – तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश

पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी –

1. मोहित उर्फ कार्लोस पिता गंगू रैकवार, उम्र 23 वर्ष, निवासी कोठी बाजार, बैतूल

2. राहुल रैकवार पिता दीपक रैकवार, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोठी बाजार, बैतूल

पुलिस ने आरोपियों को विधिसम्मत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त किया और उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी –

निरीक्षक रविकांत डेहरिया – थाना प्रभारी, कोतवाली सहायक उप निरीक्षक राजेश मालवीय प्रधान आरक्षक शिव कुमार (369) एवं प्र. आर. तरुण पटेल आरक्षक नितिन चौहान (56)

पुलिस अधीक्षक ने जताई प्रसन्नता

एसपी श्री निश्चल एन. झारिया ने कोतवाली पुलिस की त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

बैतूल पुलिस हर परिस्थिति में नागरिकों की रक्षा और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ