पीयूष शर्मा
मुलताई ज़मीन विवाद बना खूनी संग्राम | लाठी-डंडों से भिड़े दो परिवार, 10 घायल | Betul News
📢 नमस्कार, स्वागत है आपका Today Voice News में। आज एक बड़ी खबर बैतूल जिले के मुलताई तहसील के सामने से आ रहीं है, जहां जमीन विवाद ने खूनी झड़प का रूप ले लिया।
📍घटना स्थल: सोनोरा गांव, तहसील मुलताई, जिला बैतूल
🕛 घटना का समय: शुक्रवार दोपहर
👉 महोबे और गावंडे परिवार के बीच खेत की जमीन को लेकर पुराना विवाद अचानक हिंसक हो उठा। लाठी, डंडों, लोहे की रॉड और पत्थरों से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। देखते ही देखते गांव में अफरा-तफरी मच गई।
🚑 इस झड़प में कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें बैतूल रेफर कर दिया गया।
👥 घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:
🟥 महोबे परिवार से:
रामकिशोर (24)
शीतल (26)
राहुल (24)
उत्तमराव (62)
निर्मला महोबे (50)
🟦 गावंडे परिवार से:
योगेश
गौरव
सैयाभाई (गौरव की माता)
गौरव की पत्नी
🗣️ पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी देवकरण डोहेरिया ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं। घायलों के बयान लिए जा रहे हैं और निष्पक्ष जांच जारी है। एमएलसी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📌 कारण:
सूत्रों के अनुसार तहसील से आदेश के बावजूद जमीन का कब्जा नहीं दिया गया था। जब एक पक्ष ने कब्जा लेने की कोशिश की, तो दूसरा पक्ष भड़क उठा और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
📢 ऐसी और खबरों के लिए जुड़े रहें Today Voice News के साथ। चैनल को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें
0 टिप्पणियाँ