बैतूल मानव सेवा की मिसाल: त्रिवेणी फ्यूल सर्विसेज ने 5वीं वर्षगांठ व राकेश वर्मा जी का जन्मदिन रक्तदान व फल वितरण कर मनाया

नितिन अग्रवाल 

 बैतूल मानव सेवा की मिसाल: त्रिवेणी फ्यूल सर्विसेज ने 5वीं वर्षगांठ व राकेश वर्मा जी का जन्मदिन रक्तदान व फल वितरण कर मनाया


बैतूल इटारसी रोड स्थित त्रिवेणी फ्यूल सर्विसेज ने अपनी स्थापना के सफल 5 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही संचालक रोहित वर्मा के पिताश्री राकेश वर्मा जी के 74वें जन्मदिन को समाजसेवा के संकल्प के साथ यादगार बनाया। इस विशेष अवसर पर जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए तथा लगभग 10 यूनिट रक्त जिला अस्पताल के रक्तकोष में दान किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।

इस अवसर पर बैतूल रक्त कोस इंचार्ज डॉ अंकिता शिते ने कहा कि श्री राकेश वर्मा ने लगभग 30 वर्ष शासकीय सेवा करने के बाद भी मानव सेवा का जो जज्बा अपने दिल में बनाए रखा है उसका यह जीता जागता उदाहरण है की आज भी मानव सेवा के लिए तत्पर है और आज उन्होंने और उनके पुत्र ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया इस पुनीत कार्य को लेकर रोहित वर्मा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और हमारे परिवार को यह सौभाग्य मिला कि हम इस मौके पर सेवा का संकल्प निभा सके। उन्होंने कहा कि पिताजी श्री राकेश वर्मा सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हैं, उनके मार्गदर्शन में हमने यह पहल की। समाजसेवा के इस कार्य से हमें आत्मिक संतोष मिला।

रोहित वर्मा ने अपने प्रतिष्ठान त्रिवेणी फ्यूल सर्विसेज के सफल 5 वर्षों के संचालन के लिए अपने समस्त ग्राहकों, सहयोगियों और कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि संस्था सदैव समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन और मरीजों के परिजनों ने भी इस सेवा भाव की सराहना की। यह आयोजन यह दर्शाता है कि जब व्यापारिक सफलता को सेवा से जोड़ा जाए, तो वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है। इस अवसर पर श्री राकेश वर्मा, श्री राजेश वर्मा चेतन मालवीय, चेतन वागद्रे ,चेतन चडोकार, अभिलाष वर्मा ,प्रशांत वराठे ,भूषण वरांडे, सौरभ विश्वकर्मा ,योगेश गाडगे, रोहित वर्मा सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ