Big breaking news मुलताई राखी बाजार को लेकर मुलताई नपा में बवाल! महिला पार्षद और प्रकोष्ठ पदाधिकारी के बीच तीखी बहस, जातिगत भेदभाव के आरोप से गरमाया माहौल

✍️ नितिन अग्रवाल 

मुलताई राखी बाजार को लेकर मुलताई नपा में बवाल! महिला पार्षद और प्रकोष्ठ पदाधिकारी के बीच तीखी बहस, जातिगत भेदभाव के आरोप से गरमाया माहौल 


मुलताई नगर पालिका सभा कक्ष में उस वक्त हंगामा मच गया जब राखी बाजार को जय स्तंभ चौक से शिफ्ट किए जाने को लेकर बैठक के दौरान तीखी बहस छिड़ गई। इस दौरान अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी निलेश चावरिया ने आरोप लगाया कि "हम छोटी और नीच जाति के हैं, इसलिए हमारे साथ कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।" उनका यह बयान नगर राजनीति में जातिगत भेदभाव के मुद्दे को हवा दे गया।

विवाद तब और बढ़ गया जब कांग्रेस पार्टी की महिला पार्षद वंदना नितेश साहू और निलेश चावरिया के बीच बहस ने उग्र रूप ले लिया। दोनों के बीच हुई यह जोरदार बहस कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

बवाल बढ़ता देख नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर को हस्तक्षेप करना पड़ा। उन्होंने राखी व्यापारियों से चर्चा कर समाधान की कोशिश की। अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे व्यापारियों से बात करती नजर आ रही हैं और स्थिति को शांत करने का प्रयास कर रही हैं।

राखी बाजार को पारंपरिक जय स्तंभ चौक से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने पर हुआ विवाद

अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ पदाधिकारी ने लगाया जातिगत भेदभाव का गंभीर आरोप

कांग्रेस पार्षद वंदना साहू और निलेश चावरिया के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो हुआ वायरल

नपा अध्यक्ष ने व्यापारियों से संवाद कर स्थिति को संभालने की कोशिश की

इस पूरे घटनाक्रम ने नगर में राजनीतिक और सामाजिक बहस को नया मोड़ दे दिया है। जहां एक ओर प्रशासन व्यापार व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना चाहता है, वहीं दूसरी ओर जातिगत भावनाओं का सवाल भी अब गर्माया हुआ है। अब देखना यह होगा कि नगर पालिका इस विवाद को कैसे सुलझाती है और राखी बाजार को किस तरह व्यवस्थित करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ