अरुण कुमार बड़ोदे की ख़ास रिपोर्ट
बैतूल जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था चरम पर, मरीज और परिजन पानी के लिए हो रहे परेशान
बैतूल,जिला चिकित्सालय बैतूल में इन दिनों अव्यवस्था का आलम यह है कि मरीजों को इलाज के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर समस्या पानी की है — न तो मरीजों को पीने का साफ पानी मिल रहा है और न ही उनके साथ आए परिजनों को।
अस्पताल परिसर में लगे हैंडपंप और वाटर कूलर या तो खराब पड़े हैं या फिर उनमें पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही। गर्मी और उमस के इस मौसम में प्यास बुझाने के लिए मरीजों को अस्पताल के बाहर की दुकानों या प्याऊ का सहारा लेना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों और मरीजों का कहना है कि:
"यहाँ इलाज तो मिल रहा है, पर पानी के लिए बहुत परेशानी हो रही है। अस्पताल प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।"
जिला अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं:
जब इस बारे में अस्पताल प्रबंधन से संपर्क किया गया तो उन्होंने तकनीकी खराबी का हवाला देकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। परिजन और मरीजों का कहना है कि यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रशासन से अपील:
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने और अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ