✍️ मनोहर अग्रवाल
Big Breaking News- बैतूल काली मंदिर की पहाड़ी से निकली आग की लपटे माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुँची,कोल बेड मिथेन गैस का रिसाव होने की आशंका
खेड़ीसावलीगढ़ (बैतूल) जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर, खेड़ी परतवाड़ा मार्ग पर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर के पीछे की पहाड़ी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पहाड़ी की दरार से रहस्यमयी रूप से निकल रही आग की लपटें पूरे क्षेत्र में चर्चा और कौतूहल का विषय बन गई हैं। यह दृश्य जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गईं और देखते ही देखते यह खबर पूरे जिले में सुर्खियों में आ गई।
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, माइनिंग विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुँच कर स्थिति का निरीक्षण किया। मौके पर पहुँचे विभागीय अधिकारी श्री नागवंशी ने प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई कि यह कोल बेड मिथेन गैस (Coal Bed Methane Gas) का रिसाव हो सकता है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी की गहराई में कोयले की परतें होने के कारण गैस जमा हो गई होगी और दरार से बाहर निकलने पर उसमें आग लग गई है।
आगे की पुष्टि के लिए रिपोर्ट भूभौतिक एवं भूगर्भीय अधिकारियों को भेजी जा रही है, जो इस रहस्यमयी घटना की विस्तृत जांच करेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह मिथेन गैस का मामला है, तो क्षेत्र की भौगोलिक बनावट और खनिज संपदा की नई संभावनाओं की ओर संकेत करता है। वहीं दूसरी ओर, स्थानीय ग्रामीणों में इसे देवी का चमत्कार मानकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है। यह घटना आज चर्चा का विषय बनी रही और प्रशासन से लेकर वैज्ञानिकों तक सभी की निगाहें अब इस स्थान पर टिक गई हैं। बैतूल से नितिन अग्रवाल के साथ मनोहर अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ