बैतूल बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

 ✍️ नितिन अग्रवाल 





बैतूल बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन


बैतूल, 2 अगस्त 2025 बैतूल स्थित बी.आर. अंबेडकर शिक्षा महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं मातृ-सम्मान को समर्पित एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का नाम था – "एक पेड़ माँ के नाम", जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया।

इस प्रेरणादायक आयोजन की शुरुआत महाविद्यालय के निदेशक इंजी. ध्रुव प्रकाश अग्रवाल द्वारा पौधारोपण कर की गई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि,

> "माँ जीवन की जननी होती है और वृक्ष पृथ्वी के जीवनदायिनी अंग। इस अभियान के माध्यम से हम माँ के प्रति आदर व्यक्त करते हुए धरती माँ की हरियाली बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।"

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों, प्राध्यापकों एवं बी.एड. स्कॉलर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने मातृ-नाम से एक-एक पौधा रोपा और उसे सुरक्षित व संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।

इस मौके पर विविध प्रजातियों के छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। परिसर में लगाए गए प्रत्येक पौधे पर उस छात्र या स्टाफ सदस्य की माँ का नाम अंकित किया गया, जिससे यह भावनात्मक पहल और भी विशेष बन गई।

महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा यह संदेश दिया गया कि इस अभियान को आगे भी जारी रखते हुए हर वर्ष वृक्षारोपण किया जाएगा, ताकि पर्यावरणीय संतुलन के साथ सामाजिक भावनात्मक जुड़ाव भी बना रहे।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. जी.डी. देशमुख, वरिष्ठ प्राध्यापकगण, एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान न केवल पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक सशक्त कदम रहा, बल्कि यह मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने की एक अनूठी पहल भी बन गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ