हेमन्त वागद्रे के नेतृत्व में उमड़ा भक्ति और एकता का जनसैलाब – भव्य कावड़ यात्रा में दिखा जिले का सामूहिक श्रद्धा भाव देखे वीडियो

नितिन अग्रवाल 


हेमन्त वागद्रे के नेतृत्व में उमड़ा भक्ति और एकता का जनसैलाब – भव्य कावड़ यात्रा में दिखा जिले का सामूहिक श्रद्धा भाव


बैतूल।

श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता की मिसाल बनी सद्भावना कावड़ यात्रा सोमवार को बैतूल जिले में ऐतिहासिक भव्यता के साथ संपन्न हुई। इस यात्रा का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे ने किया, जिन्होंने सुबह 7:30 बजे ग्राम खेड़ी ताप्ती में विधिवत पूजा-अर्चना कर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया। उनके साथ सैकड़ों शिवभक्तों की टोली हर-हर महादेव के जयघोष के साथ रवाना हुई।

इस 27 किलोमीटर की कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धा और एकता का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसमें गांव-गांव, चौक-चौक पर लोगों ने पुष्प वर्षा, जलपान और भजन कीर्तन के साथ यात्रियों का स्वागत कर जिले की सामाजिक भावना को दर्शाया।

यात्रा में हेमन्त वागद्रे की अगुवाई में धार्मिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, युवा कार्यकर्ताओं और हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। यह यात्रा खेड़ी सांवलीगढ़, डेहरगांव, महदगांव, भड़ूस, दनोरा, भारतढाना फोर लाइन, डॉन बॉस्को सदर होते हुए बैतूल नगर के कोठीबाजार शिव मंदिर में महाआरती व जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई।

पूरे मार्ग में वागद्रे द्वारा दिए गए सद्भाव, शांति और शिवभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि एक सामाजिक चेतना और एकता का प्रतीक बन चुकी है, जो समाज के हर वर्ग को जोड़ती है।

हेमन्त वागद्रे ने यात्रा के सफल आयोजन का श्रेय सभी श्रद्धालु नागरिकों, सामाजिक संगठनों और सेवा में जुटे युवा साथियों को देते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा जैसे आयोजनों से समाज में परस्पर प्रेम, भाईचारा और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती मिलती है।

इस पवित्र आयोजन में अरुण गोठी, नवनीत मालवीय, डॉ. नितिन देशमुख, मनोज मालवे, अनुराग मिश्रा, अनिल मगरकर, राजा सोनी, प्रतीक देशमुख, सोनू पाल, बण्डु कुम्भारे, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और हेमन्त वागद्रे के नेतृत्व में इस आयोजन को सफल बनाया।

यह कावड़ यात्रा न केवल शिवभक्ति की भक्ति-भावना का प्रतीक बनी, बल्कि हेमन्त वागद्रे के कुशल नेतृत्व और जनसंपर्क की गूंज हर गांव और हर दिल तक पहुँच गई।

न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट ,,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ