✍शाहपुर नवील वर्मा
आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने नवीन वर्मा, डीआईजी ने पद चिन्ह लगाकर दी बधाई
बैतूल जिले के शाहपुर थानांतर्गत एक छोटे से गांव भयावाड़ी के किसान श्री पन्नालाल वर्मा के पुत्र नवीन वर्मा जिन्होंने भोपाल पुलिस में अपनी अलग पहचान बनाकर अपने गांव व बैतूल जिले का नाम रोशन किया है।
नवीन वर्मा की शिक्षा 10वी कक्षा तक ग्राम भयावाड़ी में हुई उसके बाद 12वी तक शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल शाहपुर में हुई। नवीन ने बैतूल JH कॉलेज से बीए की पढ़ाई पूर्ण की एवं वर्ष 2007 में मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए। सागर में ट्रेनिंग करने के बाद नवीन वर्मा की राजधानी भोपाल में सर्वप्रथम थाना यातायात में पदस्थापना हुई। उसके बाद 2010 से लेकर 2013 तक थाना एमपीनगर में पदस्थ रहे, उपरांत 2 साल तक महिला हेल्पलाइन 1090 में सेवाएं दी।
नवीन वर्मा सन 2014 से पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में PRO जनसम्पर्क अधिकारी का कार्य कर रहे है।
सच्ची लगन और निष्ठा से किए गए कार्य का फल हमेशा मीठा होता है-
हमारे पूर्वज व बुजुर्ग अक्सर कहा कहते थे कि सच्ची लगन और निष्ठा से किए गए कार्य का फल हमेशा मीठा होता है यह एक कहावत भी है जिसे भोपाल पुलिस के लगनशील व मृदुभाषी पीआरओ नवीन वर्मा ने सही साबित कर दी है।
वर्ष 2014 से भोपाल पुलिस जन सम्पर्क अधिकारी और के पद पर कार्यरत नवीन वर्मा ने अपनी कार्यशैली से भोपाल पुलिस एवं मीडिया के बीच सेतु का कार्य किया है। नवीन वर्मा भोपाल पुलिस की उपलब्धियों को मीडिया तक त्वरित पहुंचाकर प्रकाशन में सेतु की भूमिका निभा रहे हैं।
नवीन वर्मा अपने कर्तव्यों के प्रति लगनशील व मेहनती होने के साथ साथ मृदुभाषी भी है, जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ साथ मीडिया के बीच बेहतर तालमेल से उत्कृष्ट छवि बना ली है। इसी वजह से लोग उन्हें भोपाल पुलिस में नाम से ज्यादा उनकी कार्यशैली से जानते है।
2014 से है पदस्थ
नवीन वर्मा pro मे वर्ष 2014 से पदस्थ हुए तब लेकर वर्तमान तक करीब दो दर्जन आईजी/डीआईजी बदल चुके है, लेकिन कभी किसी अधिकारी को उन्होंने शिकायत का मौका नहीं दिया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर नगद ईनाम व प्रशंसा पत्र प्रदाय कर पुरस्कृत भी किया जा चुका है। साथ ही पुलिस अधिकारी व मीडिया द्वारा उनकी प्रशंसा की जाती रहती है।
पीआरओ नवीन वर्मा की यह खासियत है कि वे अपनी कर्तव्यों के साथ-साथ 24 घण्टे फोन पर भी अलर्ट रहते है, किसी भी वक्त उन्हें फोन करते ही तत्काल प्रेस नोट व भोपाल पुलिस संबंधी अन्य जानकारियां उपलब्ध कर देते है।
Shahpur Naveel Verma
Naveen Verma became head constable from constable, DIG congratulated him by putting a mark
Naveen Verma, son of Shri Pannalal Verma, a farmer of Bhayawadi, a small village under Shahpur police station of Betul district, has brought laurels to his village and Betul district by making his own identity in Bhopal Police.
Naveen Verma's education took place in village Bhayawadi till class 10th, after that till 12th in Government Higher Secondary School, Shahpur. Naveen completed his BA from Betul JH College and was recruited as constable in Madhya Pradesh Police in the year 2007. After training in Sagar, Naveen Verma's capital was first posted in the police station in Bhopal. After that, from 2010 to 2013, he was posted in the police station MPnagar, after that he served in the women helpline 1090 for 2 years.
Naveen Verma has been working as PRO Public Relations Officer in Police Control Room Bhopal since 2014.
The fruit of work done with true dedication and sincerity is always sweet.
Our ancestors and elders often used to say that the fruit of the work done with true dedication and sincerity is always sweet, this is also a proverb which has been proved right by Naveen Verma, the passionate and soft spoken PRO of Bhopal Police.
Since the year 2014, Naveen Verma, who has been working as Public Relations Officer of Bhopal Police, has worked as a bridge between Bhopal Police and media with his style of working. Naveen Verma is playing the role of a bridge in publishing the achievements of Bhopal Police by quickly reaching the media.
Naveen Verma is hard-working, hard-working as well as soft spoken towards his duties, due to which he has created an excellent image with better coordination between the police officers as well as the media. For this reason, people know him in Bhopal Police by his style of work more than by name.
posted since 2014
About two dozen IGs / DIGs have changed since the year 2014 when Naveen Verma was posted in Pro, but he never gave any officer a chance to complain. Senior officers have also been rewarded by giving cash prizes and appreciation letters from time to time. Along with this, he is praised by the police officers and the media.
The specialty of PRO Naveen Verma is that along with his duties, he remains alert on the phone 24 hours a day, at any time he calls him and immediately provides press notes and other information related to Bhopal Police.
0 टिप्पणियाँ