बैतूल की अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री सालिनी परस्ते ने किया वैवाहिक जीवन में मंगल प्रवेश

 नितिन अग्रवाल 

बैतूल की अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री सालिनी परस्ते ने किया वैवाहिक जीवन में मंगल प्रवेश

बैतूल। जिले की कर्मठ, निष्ठावान एवं सेवा-भावना से ओत-प्रोत अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री सालिनी परस्ते ने वैवाहिक जीवन में मंगल प्रवेश किया। यह पावन अवसर गुरुवार रात्रि उनके गृह जिला डिंडोरी के शहपुरा स्थित लखेरा मैरिज गार्डन में पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।



चिरंजीवी वरणीय श्रीमती सालिनी परस्ते का शुभ विवाह श्री अश्विनी मरकाम, निवासी ग्राम ग्वारी, जिला सिवनी के साथ सुसंस्कारित वातावरण में, पारंपरिक रीति अनुसार, हर्षोल्लास एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, परिजनों, आत्मीयजनों, मित्रों, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, एवं समाजसेवीजन उपस्थित रहे। सभी ने नवदम्पती को दीर्घायुषी, मंगलमय एवं सौख्यपूर्ण दांपत्य जीवन के लिए शुभाशीर्वाद प्रदान किए।

चिरंजीवी नवविवाहित युगल के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाओं के साथ सम्पूर्ण समाज उनके जीवन की नवीन यात्रा के प्रति हर्षित और अभिभूत है।


Today Voice News परिवार की ओर से वर वधु को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ