✍️ नितिन अग्रवाल
बैतूल भैंस को बचाने में हादसा: 20 फीट गिरी कार, कांग्रेस नेता समेत दो घायल; सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
बैतूल (मध्यप्रदेश):
सोमवार को बैतूल-इंदौर हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कांग्रेस नेता राजू चौबे की कार भैंस को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार चौबे और उनका रिश्तेदार घायल हो गए। हालांकि, कार के एयरबैग समय पर खुलने से दोनों की जान बच गई।
कांग्रेस नेता राजू चौबे अपने रिश्तेदार को बैतूल रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार महदगांव के पास सर्विस लेन से हाईवे पर चढ़ी, अचानक सामने एक भैंस आ गई। भैंस को बचाने के प्रयास में कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह रेलिंग तोड़ते हुए सीधे खेत में जा गिरी। कार करीब 20 फीट नीचे जा गिरी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान
हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
हादसे के बाद लोगों में नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा लगाई गई रेलिंग बेहद कमजोर थी। वह सिर्फ मिट्टी में गाड़ी गई थी, उसमें न कंक्रीट का सहारा लिया गया और न ही कोई अन्य मजबूती का उपाय किया गया। इसी वजह से मामूली टक्कर में रेलिंग टूट गई और हादसा इतना गंभीर हो गया।
स्थानीय निवासियों ने घटना की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि रेलिंग मजबूत होती तो कार को गिरने से रोका जा सकता था। इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठेकेदार या कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
यह हादसा सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं, बल्कि निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही का प्रतीक है। अगर समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों और कंपनियों की जवाबदेही तय नहीं की गई, तो ऐसे हादसे भविष्य में और भी जानलेवा हो सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ