मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर के आने पर पहले नौ लोगों को वहां से निकलवाया और उसके बाद स्वंय हुये एयरलिफ्ट
मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने गए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की नांव पर पेड़ गिर जाने से फंस गए. जिसके बाद उन्हें और अन्य लागों को वायुसेना की मदद से बचाया गया.
भोपाल: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के कोटरा गांव में बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छोटे नाव से पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान उनकी बोट पर एक पेड़ के गिर जाने से इसमें खराबी आ गई, जिसके बाद उन्हें और अन्य नौ लागों को वायुसेना की मदद से बचाया गया.
एक अधिकारी ने बताया कि मिश्रा बुधवार को दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. उनके अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे दतिया के कोटरा गांव में एक मकान की छत पर लोगों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर गृह मंत्री उनको बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम के साथ नाव से पहुंचे.
सहायता के लिए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध करवाई गई
अधिकारी ने कहा कि बचाव के दौरान अचानक एक पेड़ नाव के ऊपर गिर गया, जिससे उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह वहीं पर फंस गया. अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मिश्रा ने संबंधित अधिकारी को संदेश भेजा जिस पर उनकी और बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध करवाई गई.
घरों में पानी भर जाने के कारण लोग छतों पर थे
उन्होंने कहा, मिश्रा ने वायुसेना के हेलीकॉप्टर के आने पर पहले नौ लोगों को वहां से निकलवाया और उसके बाद स्वयं भी कोटरा में पानी से घिरे मकान की छत से हेलीकॉप्टर में सुरक्षित सवार हुए. कोटरा गांव पूरी तरह से पानी से घिरा हुआ था और करीब एक मंजिल तक घरों में पानी भरा हुआ था, जिसके चलते लोग छतों पर थे.
1 टिप्पणियाँ
Jab tak khud par na bite samajh nhi aati kisi ko kisi ki taklif
जवाब देंहटाएं