Big Breaking News- बैतूल जिले के मुलताई में सांप्रदायिक तनाव आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद बवाल, पुलिस ने संभाला , देखें वीडियो

नितिन अग्रवाल 




Big Breaking News- बैतूल जिले के मुलताई में सांप्रदायिक तनाव आरएसएस प्रचारक से मारपीट के बाद बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा


आरोपियों को आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस थाने लाई, प्रशासन सतर्क

मुलताई। मां ताप्ती के उद्गम स्थल मुलताई नगर में गुरुवार शाम उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ धर्म विशेष के युवकों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि श्री यादव किसी काम से नगर में निकले थे और फव्वारा चौक से अपने दोपहिया वाहन पर गुजरते समय किसी को हल्का कट लगने को लेकर विवाद हुआ। मामूली कहासुनी जल्द ही हाथापाई में बदल गई, जिससे श्री यादव चोटिल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे तनावपूर्ण स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और आरोपियों को करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद थाने ले जाया गया।

इस बीच, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुलताई रवाना हुए। दोनों वरिष्ठ अधिकारी नगर में पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं और पूरे घटनाक्रम के हर पहलू की पड़ताल में जुटे हैं।

घटना के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

इनका कहना है —

“कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।”

— देवकरण डेहरिया, टीआई मुलताई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ