Big Breaking News Road Accident - One injured in a collision between a loading auto and a car at Bareta Ghat.
✍नितिन अग्रवाल
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ सड़क हादसा - बरेटा घाट पर लोडिंग ऑटो एवं कार की जोरदार टक्कर एक घायल।देखे विडियो
भोपाल से आ रही कार ने लोडिंग ऑटो को गड्ढे बचाने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें लोडिंग ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया कार चालक आर्मी में पदस्थ है जो भोपाल से नागपुर जा रहे थे कैप्टन अरुण इमानदार चार इमली निवासी भोपाल के निवासी हैं जो भोपाल से नागपुर की ओर जा रहे थे वहीं ऑटो चालक शाहपुर के पटावा पुर निवासी है जो मूर्ति का निर्वाह कर रहा था जिसे घायल अवस्था में शाहपुर भर्ती कराया गया है पप्पू प्रजापति पतावापुर है कार MP04 CR 4337 ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी जिसमे कार भी बुरी तरह छतिग्रस्त हुई है।
1 टिप्पणियाँ
इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं