Big Breaking News- बैतूल में गरमाई सियासत : कलेक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़े कार्यकर्ता, देखें वीडियो

नितिन अग्रवाल 



Big Breaking News- बैतूल में गरमाई सियासत : कलेक्ट्रेट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी झड़प कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़े कार्यकर्ता

बैतूल से आज बड़ी राजनीतिक हलचल सामने आई। कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुँचे और कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़ गए। कलेक्टर द्वारा बाहर आकर ज्ञापन न लेने पर कार्यकर्ता भड़क गए और कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का–मुक्की और झड़प हुई।

हालात बिगड़ते देख कलेक्टर ने साफ किया कि केवल 10 कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ही कार्यालय आकर ज्ञापन दे सकता है। इसके बाद बमुश्किल कांग्रेसियों ने यह शर्त मानी और प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाल ही में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निलय डागा के नेतृत्व में कोतवाली में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों को लेकर नाराज़गी जताई। उनका आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के इशारे पर पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है।

बैतूल की राजनीति में यह टकराव अब नए मोड़ पर पहुँच गया है।

बैतूल से नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ