नितिन अग्रवाल
ब्रेकिंग न्यूज़ : अब बैतूल में भी मेडिकल कालेज खुलना तय , जबलपुर में हुआ अनुबंध – बैतूल जिला चिकित्सालय में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम
मध्यप्रदेश को आज स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जबलपुर से आयोजित कार्यक्रम में पीपीपी मॉडल पर चार नए मेडिकल कॉलेजों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इनमें कटनी, धार, बैतूल और पन्ना जिले शामिल हैं। वहीं श्योपुर और सिंगरौली में बने मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण कर मरीजों के लिए सेवाएँ शुरू की गईं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी मंच पर मौजूद रहे।
प्रदेश स्तर के इस आयोजन का सीधा प्रसारण बैतूल जिला चिकित्सालय में भी देखा गया। बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके, जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नगर, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर सहित स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
सभी ने बैतूल के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को जिले के विकास की नई परिकल्पना बताया।
0 टिप्पणियाँ