Khas Khabar - 4 tribal men of Alirajpur got a chance to fly in the air with the Chief Minister, the generosity of the Chief Minister of Madhya Pradesh or the preparation for the by-election
खाश खबर - अलीराजपुर के 4 आदिवासी पुरुषों को मुख्यमंत्री के साथ हवा में उड़ने का मिला मौका मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की दरियादिली या उप चुनाव की तैयारी,देखे विडियो
दरअसल, आने वाले समय मे जोबट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है और हाल ही में आदिवासियों के साथ मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई घटना के बाद से ही शिवराज सरकार बैकफुट पर है। आज हेलीकॉप्टर की सवारी को आदिवासियों को रिझाने के तौर पर ही देखा जा रहा है।
मध्य प्रदेश में 4 आदिवासी बने सरकारी मेहमान, हेलीकॉप्टर में भरी उड़ान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के एक फैसले से बुधवार उस समय सब हैरान रह गए जब उन्होंने अलीराजपुर जिले में जनदर्शन यात्रा के दौरान 4 आदिवासियों को हेलीकॉप्टर में सफर कराया।
सीएम शिवराज बुधवार को अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा में जनदर्शन यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने 4 आदिवासी पुरूषों को अपने स्टेट हेलीकॉप्टर से रणबयढ़ा से सेजावाडा तक की यात्रा कराई। जिन आदिवासियों ने हेलीकॉप्टर की सवारी की उनके नाम दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल, जोध सिंह है।
इन सब ने जीवन मे पहली बार हेलीकॉप्टर की सवारी की जिसके बाद इन्होंने कहा कि आज हवा में उड़ने का उनका सपना पूरा हुआ। पहली बार हवाई सफर कर ये लोग बेहद खुश नजर आए।
इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- " मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरों पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाये, यही मेरे लिए खुशी की बात है, इसी से मुझे आनंद मिलता है।
बुधवार जनदर्शन के दौरान मैं अलीराजपुर के जनजातीय भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह को साथ हेलीकॉप्टर में घुमाने लेकर गया।"
दरअसल, आने वाले समय मे जोबट विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है और हाल ही में आदिवासियों के साथ मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई घटना के बाद से ही शिवराज सरकार बैकफुट पर है। आज हेलीकॉप्टर की सवारी को आदिवासियों को रिझाने के तौर पर ही देखा जा रहा है।
1 टिप्पणियाँ
यहाँ हेलीकॉप्टर में बैठा रहे है उत्तर प्रदेश में जाट राजा के नाम के विश्वविद्यालय का शिलान्यास, सब मौके की राजनीति है मध्यप्रदेश में अनुसूचित वर्ग हाल ही कि घटनाओं से उग्र है पूरे देश मे किसान उग्र है तो जाट जो किसानी में बहुल है उन्हें मनाया जा रहा है । इससे पहले सुध नही चुनाव आये तो आ गये य भी।
जवाब देंहटाएं