Big breaking news भैंसदेही ब्लॉक में दो 5 और 7 वर्षीय मासूम बालिकाओं के साथ हैवानियत का मामला हैवान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

Big breaking news भैंसदेही ब्लॉक में दो 5 और 7 वर्षीय मासूम बालिकाओं के साथ हैवानियत का मामला हैवान आरोपी पुलिस की गिरफ्त में



बैतूल दो अबोध नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गरब सिंग को भैंसदेही पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया गिरप्तार ) थाना भैंसदेही जिला बैतूल में दिनांक 11/05/2022 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि 5 वर्षीय भतीजी और 07 वर्षीय लड़की , शाम को वापस घर आ रहे थे तब गांव का गरब सिंह दोनो अबोध बच्चियों को अपनी मो.सा. होन्डा साईन पर जबरन बिठाकर जंगल की तरफ ले गया तथा दोनो अबोध बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी गरब सिंग दोनो बच्चियों को मो.सा. से लाकर घर से कुछ दूरी पर छोड़कर भाग गया । दोनो बच्चिया घर रोते हुए पहुंची तब मां तथा परिजनों ने देखा दोनो बच्चियों के गुप्तांगों से ब्लड आ रहा था कपडे खून से सने हुए थे एवं दोनो बच्चिया गुप्तांग में दर्द बता रही थी । दोनो बच्चिया डरी व सहमी थी , एक अबोध नाबालिग बच्ची के पिता कि रिपोर्ट पर थाना भैंसदेही में आरोपी गरब सिंग के विरूद्ध अपराध क्र . 174/2022 धारा 363,376 - A , 376 - B , 377 भादवि 5M पॉक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आरोपी गरब सिंग को गिरफ्तार करने हेतू दो टीम बनाई गयी थी , एक टीम श्रीमान एसडीओपी महोदय भैंसदेही के साथ आर . किशोर , आर . 650 उज्जवल , आर .314 राजू , आर . मनोज उईके तथा दुसरी टीम उनि गमर सिंह मण्डलोई प्र.आर. 322 अजय भलावी प्र.आर. 52 ब्रजेश आर . प्रवीण थे । सायबर सैल आर . दीपेन्द्र व आर . राजेन्द्र धाड़से के सहयोग से आरोपी गरब सिंग को चोपनी के जंगल में तलाश किया गया । विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी अपनी मो.सा. होन्डा साईन से कही दूर भागने वाला है तब मो.सा. की जंगल में तलाश कर पास के महुआ के पेड़ पर प्र.आर. 322 अजय भल्लावी तथा अन्य फोर्स को पेड़ पर चढ़कर छिप गया । जब आरोपी गरब सिंग फरार होने के लिये मो.सा. स्टार्ट कर भागने लगा तभी फोर्स ने घेरा डालकर आरोपी को हिरासत में लिया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ