BIG Braking News बैतूल से गरीब गंभीर घायल युवक को पीएम श्रीयेयर एम्बुलेंस सेवा से भोपाल भेजा गया बैतूल के इतिहास में पहला मामला, देखें वीडियो

 नितिन अग्रवाल 




BIG Braking News बैतूल से गरीब गंभीर घायल युवक को पीएम श्रीयेयर एम्बुलेंस सेवा से भोपाल भेजा गया बैतूल के इतिहास में पहला मामला

बैतूल के इतिहास में पहली बार किसी गंभीर गरीब मरीज को उपचार हेतु एयर एंबुलेंस के द्वारा बैतूल जिला चिकित्सालय से भोपाल के लिए रेफर किया गया यह बैतूल जिले के इतिहास में जिले वासी को मिलने वाली पहली एयर एम्बुलेंस सुविधा दी गई है आपको बता दे की 21 अगस्त सुबह 10:15 पर भोपाल से एयर एंबुलेंस बैतूल के लिए रवाना हुई जो बैतूल पुलिस परेड ग्राउंड पर बने हेलीपैड पर 10:40 पर लगभग पहुंची और बैतूल जिला चिकित्सालय से गंभीर घायल को मेडिकल स्टाफ द्वारा एंबुलेंस में शिफ्ट कर भोपाल के लिए रवाना किया गया बैतूल जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविकांत वीईके ने बताया कि मध्य प्रदेश की यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा कुछ ही दिन पहले प्रारंभ की गई पीएमसी एम्बुलेंस सुविधा का लाभ आज बैतूल जिले के पहले पेशेंट को दिया जा रहा है साथ ही सीएमएचओ ने बताया कि बैतूल से भोपाल भेजे जाने वाले गंभीर मरीज का नाम शेकलाल हारले निवासी चकोरा पट्टन जिला बैतूल है जो अम्बेडकर मुर्ती लगाने का कार्य करते समय चेली टुटने से निचे गिरने के कारण उसकी रिड़ की हड्डी टुटजाने के चलते उसे 19 अगस्त से जिला चिकित्सालय मैं भर्ती किया गया था जहां उसके रीड की हड्डी के साथ नीचे का हिस्सा पैरालिसिस हो जाने के चलते उसे भोपाल उपचार हेतु भेजा गया मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे पीएमसी एयर एम्बुलेंस के माध्यम से भोपाल बेचा गया है साथ ही CMHO ने बताया कि यह सुविधा आयुष्मान कार्ड धारी के लिए निशुल्क है मध्यप्रदेश में पीएम श्रीयेयर एम्बुलेंस सेवा से यह 13 वा मरीज को यह लाभ मिला है यह ज़िले है पन्ना 1,रिवा 7,जबलपुर 2,सतना 1,ग्वालियर 1, बैतूल 1

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ