बैतूल,देखिए मौत किस किस रूप में आ जाती है पर कहां जाता है जाके राखे साइयां मार सके ना कोई, जीता जागता उदाहरण देखने को मिला पढ़े पूरी खबर देखे विडियो

नितिन अग्रवाल 






बैतूल,देखिए मौत किस किस रूप में आ जाती है पर कहां जाता है जाके राखे साइयां मार सके ना कोई, जीता जागता उदाहरण देखने को मिला पढ़े पूरी खबर देखे विडियो 


 ढाबे में तेज रफ्तार से बेकाबू होकर ढाबे में घुसी कार, बाल-बाल बची ढाबा संचालक की पत्‍नी


आपने कई हादसे देखे होंगे जहां अचानक किसी भी रूप में मौत आ जाती है हमने कई बार देखा कि लोग नाचते नाचते मौत का शिकार हो जाते हैं कई बार घर में बैठे-बैठे आदमी मौत का शिकार हो जाता है कई बार अचानक आसमान से गिरी बिजली के कारण मौत का शिकार हो जाता है ऐसा ही एक हादसा शनिवार को बैतूल में देखने को मिला पर इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई क्योंकि कहा जाता है जाके राखे साइयां मार सके ना कोई जहां एक तेज रफ्तार कार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ढाबे में घुस गई। ढाबे की दीवार से टक्कर के बाद 10 सेंकड में चार पलटी खाते हुए कार वहीं बैठे ढाबा संचालक और उसकी पत्नी के पास आकर रुक गई। कार में महिला समेत 4 लोग सवार थे। जो महाराष्ट्र पुलिस के जवान हैं। ये नागपुर से उज्जैन जा रहे थे।

घटना शनिवार रात करीब 11 बजे बैतूल-इंदौर हाईवे पर हिवरखेड़ी के पास हुई। यहां राम शंकर राधा-रानी नाम से ढाबा चलाते हैं। पुलिस में अभी किसी ने शिकायत नहीं की है। ढाबा संचालक ने बताया की पत्नी के स्वास्थ्य कारणों के चलते वे शिकायत नहीं कर सके थे। मामला दर्ज करवाएंगे।

कुछ समय में कार चार पलटी खाते दिखाई दे रही हैं। इसके बाद गोल घूमते हुए ढाबा की दीवार से टकराकर फिसलती चली जा रही हैं। ढाबा जो कुछ देर पहले सुसज्जित रूप से सजा हुआ था वह पल भर में पूरी तरह टूट गया। एक अन्य वीडियो में कार सामान से टकराकर फिसलते जाती है। ढाबा के अंदर संचालक और उसकी पत्नी पलंग पर बैठी हैं। कार आता देख वह भागने लगते हैं। कार की टक्कर से संचालक की पत्नी पलंग से गिर जाती है। इसके बाद कार भी रुक जाती है। कार सवार बाहर की ओर फिंका जाते हैं।

ढाबा संचालक बोला-पत्नी कार की चपेट में आने से बची

ढाबा संचालक राम शंकर ने बताया कि मैं हर रोज रात में शिवलिंग बनाता हूं। शनिवार को भी शिवलिंग बना रहा था। मेरी पत्नी पलंग पर बैठी थी। तभी ये हादसा हो गया। कार मेरी पत्नी के पास आकर रुक गई। हम दोनों देखकर हैरान रह गए कि यह क्या हो गया। ऐसा लगा जैसे किसी ने वहां बैठी मेरी पत्नी को कार की चपेट में आने से बचा लिया। कार उसके पास आकर अचानक घूम गई। इस समय वहां कोई ग्राहक मौजूद नहीं

 था।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ