नितिन अग्रवाल
बैतूल बड़ी खबर बैतूल: हाईवे पर चलते ट्राले में लगी आग शॉर्ट सर्किट से केबिन जला
बैतूल- मध्य प्रदेश के बैतूल नागपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम चिचंडा और ग्राम हतनापुर के बीच हाईवे से जा रहे ट्राले के केबिन में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। धूआ उठते देख चालक परिचालक केबिन से कूद गए। नागपुर से मुलताई की और आ रहे ट्राले में लोहा लदा हुआ था। रविवार दोपहर की घटना हैं, जब ट्राला बैतूल नागपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम चिचंडा और हतनापुर की सीमा से हाईवे से गुजर रहा था इसी दौरान केबिन में शाट सर्किट से आग लग गई। आग से ट्राले का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना पर मुलताई से नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान नागपुर से मुलताई की और का ट्रैफिक प्रभावित हुआ।
0 टिप्पणियाँ