नितिन अग्रवाल
Big Breaking News बैतूल स्कूल में बनी पानी की टंकी से कूदी कक्षा 7वीं की छात्रा देखते ही देखते लगा दी छलांग, नीचे से शिक्षक समझाते रहे पर ना मानी एक
बैतूल। जिला मुख्यालय की एक शासकीय माध्यमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा 7वीं छात्रा ने आज दोपहर में स्कूल परिसर में बनी पानी की टंकी से छलांग लगा दी। घटना के बाद एम्बुलेंस को कॉल किया गया लेकिन देरी होते देख एक कार की मदद से घायल छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में छात्रा का उपचार जारी है। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया इस संबंध मेंं अभी पड़ताल जारी है, हालांकि शिक्षकों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है।लंच टाईम में उठाया कदम
माध्यमिक शाला में दोपहर में जब लंच टाईम हुआ तो कुछ बच्चे भोजन में व्यस्त थे, कुछ खेल रहे थे, इसी बीच यह छात्रा पानी की टंकी पर चढ़ गई। कुछ बच्चों ने तत्काल स्टाफ रुम में जाकर छात्रा के पानी के टंकी पर चढऩे की सूचना प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को दी। तत्काल सभी बाहर निकले और बालिका को तरकीब से किसी तरह टंकी से नीचे उतरने के लिए समझाईश देते रहे। कोई टंकी पर चढऩे का प्रयास कर रहा था, तो कोई नीचे से ही छात्रा को समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन छात्रा ने किसी की एक न मानी और देखते ही देखते उसने पानी की टंकी से छलांग लगा दी। दुर्घटना में छात्रा के पैर की हड्डी टूट गई है। छात्रा का सिटी स्केन सहित एवं अन्य उपचार किया जा रहा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा खतरे से बाहर है।बहरहाल इस मामले में पुलिस छात्रा द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की वजह जानने का प्रयास कर रही है।
इनका कहना...
छात्रा का उपचार जारी है, उसकी हालत संभलने के बाद ही पूछताछ की जा सकती है।
देवकरण डेहरिया, टीआई कोतवाली बैतूल
बैतूल से नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ