नितिन अग्रवाल
Big Breaking News- गन्ने से भरी ट्राली में बाईक चालक घुसे बाईक चालक की दर्दनाक मौत एक घायल
बैतूल मंगलवार की देर शाम लगभग 8 बजे के लगभग एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लावनिया जोड़ के पास की घटना है जहां पर एक ट्रैक्टर ट्राली गन्ने से भरी रोड के साइड में खड़ी हुई थी वहीं ट्रैक्टर चालक मोबाइल पर बात करते रोड पर खड़ा था कि मर्दवानी से मामा के यहां इमलीढाना जा रहे बाइक चालक मोबाइल पर बात करते हुए व्यक्ति को बचाने के चलते अपनी गाड़ी पर से संतुलन खो बैठे और रोड के साइड में खड़ी गन्ने से भरी ट्राली में बाईक सहित जा घुसे जिसके चलते बाइक चालक पिंटू पिता टेटू सलाम उम्र 20 वर्ष निवासी बेड़ीढाना घोड़ाडोंगरी गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक पर पीछे बैठे संतराम पिता मिस्त्री परतें उम्र 25 वर्ष निवासी दुधावानी को हाथ में मामूली चोट आ गई दोनों ही घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां अस्पताल पहुंचते ही बाइक चालक पिंटू सलाम की मौत हो गई फिलहाल मृतक के सबको बैतूल जिला चिकित्सालय के मर्चुरी में रखा गया है सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा
0 टिप्पणियाँ