नितिन अग्रवाल
बैतूल कलेक्टर कार्यालय में युवक ने किया जहर खाने का प्रयास, पत्रकारों ने समय रहते किया उसकी कोशिश को नाकाम प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
👉10 साल से खेत आने जाने के लिए रास्ते को लेकर परेशान है किसान
बैतूल कलेक्ट कार्यालय में सोमवार को एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाने और आत्महत्या करने का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद कुछ जागरूक पत्रकारो ने किसान युवक की हरकतों से भाग लिया और तत्काल उसे पदकर उसके हाथों से वह मुश्किल जहर की सीसी को अपने कब्जे में ले लिया यह देखते ही वहां पर तैनात पुलिस कर्मी भी किसान के हादसे जहर की सीसी को छुड़ाने में लग गया आखिरकार उसे युवक से जहर की सीसी छुड़ा ली गई और उसे काबू में किया गया किसान युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाने का क्यों प्रयास किया यह हम आपको बताते हैं ग्राम सूरगाँव निवासी रमेश घोरसे ने सोमवार शाम लगभग 4 बजे कलेक्टर कार्यालय आकर जहरीला पदार्थ खाने और आत्महत्या करने की कोशिश की है। जानकारी मुताबिक युवक कई वर्षों से रास्ते को लेकर परेशान है। तहसील कार्यालय में शिकायतों के बावजूद भी रास्ते का समाधान नहीं हो पाया है। इस पूरे मामले के बाद पूरा प्रशासन महकमा हड़कंप में आ गया और जगह-जगह यही चर्चा सुनने को मिली कि शासन प्रशासन द्वारा जनता और किसानों द्वारा दी जाने वाली शिकायतों पर यदि तत्काल कार्रवाई की जाए तो कोई भी इस प्रकार का आत्मघाती कदम नहीं उठाएगा प्रशासन द्वारा लेट लतीफी के चलते अभी तक इस हद तक मजबूर हो जाता है कि उसे आत्महत्या जैसे कदम तक उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता है
0 टिप्पणियाँ