नितिन अग्रवाल
Big Breaking News- बैतूल में फिर चाकूबाजी: सीमेंट रोड पर दो भाइयों पर हमला, आरोपी फरार
बैतूल। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे सीमेंट रोड, सराफा बाजार के पास एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई। तीन युवकों ने स्वप्निल चौरसिया पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब उसका बड़ा भाई सपन चौरसिया बीच-बचाव करने पहुंचा, तो आरोपियों ने उस पर भी ईंट से वार कर दिया।
घटना का विवरण:
पीड़ित सपन चौरसिया ने पुलिस को बताया कि 20 मार्च 2025 की रात करीब 8:15 बजे वह गौठाना स्थित गोदाम से गुलाल की बोरी लेकर दुकान पर लौटा था। बोरी रखकर जब वह मामाजी ज्वेलर्स के पास वाली गली में पहुंचा, तो उसने देखा कि खंजनपुर निवासी सुक्का उइके, राज उड़के और बादशाह उड़के उसके छोटे भाई स्वप्निल को गालियां देते हुए बेरहमी से पीट रहे थे।
जब सपन ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो राज उड़के ने अपने पास रखे चाकू से स्वप्निल के सिर के पीछे वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा। इसी दौरान मौके पर पहुंचे रितेश चौरसिया ने झगड़े को शांत कराने की कोशिश की।
घायल स्वप्निल को दुकान की ओर ले जाते समय बादशाह उड़के ने पास में पड़ी ईंट उठाकर सपन के कमर पर जोरदार वार किया, जिससे उसे भी गंभीर चोट आई।
हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए और धमकी देते हुए बोले, "आज तो बच गया है, दोबारा सामने आया तो जान से खत्म कर देंगे।"
अस्पताल में भर्ती, आरोपियों की तलाश जारी:
घटना के बाद घायल स्वप्निल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, सपन को भी कमर में चोट आई है। परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।
फिलहाल, पुलिस ने सुक्का उइके, राज उड़के और बादशाह उड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ