नितिन अग्रवाल
बैतूल पुलिस की सख्त कार्रवाई: देर रात कंट्रोल रूम चौराहे पर उत्पात मचाने वाले बदमाशों को भेजा जेल
आरोपियों ने फरियादी एवं उसके दोस्त के साथ बीच बचाव करने कि बात पर से की मारपीट
बैतूल। शहर में देर रात गुंडागर्दी कर शांति भंग करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में राहत और सुरक्षा का माहौल बना है।
घटना का विवरण:
25 मार्च 2025 को फरियादी अनुज पिता अजय वाघमारे (निवासी गाड़ाघाट, थाना चिचोली, हाल प्रताप वार्ड, टिकारी, बैतूल) ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि हर्षित पिंजारे, दीपक दवाड़े, रवि पिंजारे और आयुष वारेथे (सभी निवासी ग्रीन सिटी, गंज, बैतूल) ने कंट्रोल रूम चौराहे पर उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
फरियादी की शिकायत पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 133/25, धारा 296, 115(2), 352(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
शहर में शांति भंग करने और मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमरे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक अरविंद कुमरे, प्रधान आरक्षक नितेश मीना, प्रधान आरक्षक संध्या चौहान, प्रधान आरक्षक मयूर और आरक्षक अनिरुद्ध की अहम भूमिका रही।
👉 बैतूल पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में डर का माहौल बना है, जिससे शहरवासियों ने पुलि
स की सराहना की है।
बैतूल से नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ