Big Breaking News- : बैतूल जिला अस्पताल के ICU में युवक की मौत के बाद परिजनों ने मचाया तांडव, तोड़फोड़ कर किया हंगामा, देखें वीडियो

नितिन अग्रवाल 




 Big Breaking News- : बैतूल जिला अस्पताल के ICU में युवक की मौत के बाद परिजनों ने मचाया तांडव, तोड़फोड़ कर किया हंगामा


बैतूल — गुरुवार देर रात बैतूल जिला चिकित्सालय का आईसीयू वार्ड उस वक्त रणभूमि में तब्दील हो गया जब दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचा दिया। ना सिर्फ अस्पताल स्टाफ से गाली-गलौज की गई, बल्कि आईसीयू के बाहर तोड़फोड़ कर दी गई।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, मिलानपुर निवासी दिलीप पिता यशवंत राव को गुरुवार शाम एक सड़क हादसे के बाद गंभीर हालत में बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती किया गया और परिजनों को स्थिति से अवगत कराया गया।

लेकिन रात लगभग 11:00 बजे उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजन बेकाबू हो गए और अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ICU के सामने अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, दर्ज हुआ मामला

घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल तोड़फोड़ करने वाले परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सवालों के घेरे में हंगामा करने वालों की मानसिकता

यह कोई पहली बार नहीं है जब अस्पताल में उपचार के दौरान किसी मरीज की मौत पर इस तरह का उग्र और असंवेदनशील व्यवहार देखने को मिला हो। सवाल ये उठता है कि

क्या अस्पताल के डॉक्टर अब उपचार से ज़्यादा अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहें?

क्या मौत के बाद हिंसा और तोड़फोड़ ही न्याय का तरीका है?

स्वास्थ्य सेवाओं पर हमला नहीं सहेंगे — दोषियों पर सख्त कार्रवाई ज़रूरी!

बैतूल जिला चिकित्सालय के स्टाफ ने जहां अपनी पूरी क्षमता से युवक का इलाज किया, वहीं परिजनों का यह हिंसक रवैया अस्पताल की व्यवस्था, डॉक्टरों की मनोस्थिति और मरीजों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना सख्त रुख अपनाता है और क्या ऐसे तत्वों को उचित सज़ा मिलती है या नहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ