नितिन अग्रवाल
Big Breaking News-: हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस में भक्ति का माहौल अचानक बना खौफनाक —चाकूबाजी में तीन युवक घायल, गंज थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप
बैतूल, शनिवार रात — बैतूल शहर में जब हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भक्ति और उत्सव का माहौल अपने चरम पर था, तभी गंज थाना क्षेत्र में अचानक एक हिंसक वारदात हो गई। भक्ति और जयकारों के बीच चाकू की नोंक पर हमला कर दिया गया, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना शनिवार शाम की है जब शहर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में बड़े धूमधाम से जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान जुलूस में शामिल कुछ युवकों के बीच अचानक विवाद हो गया और बात इतनी बढ़ गई कि कुछ युवकों ने तीन लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घायल हुए युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
कपिल पिता कमल पवार (उम्र 21), निवासी गांधी वार्ड
अनुराग पिता जगन्नाथ धोटे (उम्र 21), निवासी खंजनपुर – पीठ पर चाकू से गंभीर वार
अजय पिता शिवशंकर विश्वकर्मा (उम्र 19), निवासी गांधी वार्ड
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गंज थाना पुलिस पहुँची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायलों को तत्काल बैतूल जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दो युवकों की हालत फ़िलहाल स्थिर बताई जा रही है। वही एक युवक अनुराग को गंभीर चोटे होने के कारण बैतूल जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या पुराना विवाद इस हमले का संभावित कारण बताया जा रहा है।
यह वारदात ऐसे समय पर हुई जब पूरा शहर हनुमान जी की भक्ति में लीन था, जिससे लोगों में डर और नाराज़गी दोनों फैल गई हैं।
गंज थाना पुलिस का दावा है की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
0 टिप्पणियाँ