ब्रेकिंग न्यूज़: शराब पीने और काम न करने की फटकार पर बेटे ने मां की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार देखें विडियो

✍️ नितिन अग्रवाल 

ब्रेकिंग न्यूज़: शराब पीने और काम न करने की फटकार पर बेटे ने मां की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार



बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली। मां के बार-बार शराब पीने और कामकाज न करने की फटकार से नाराज़ बेटे ने गुस्से में आकर सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।


घटना 2 मई की रात लगभग 8:30 बजे ग्राम सवासन में घटी। 25 वर्षीय गोलू उइके ने अपनी 52 वर्षीय मां शांताबाई उइके की उस समय हत्या कर दी जब वह रंगमंच पर बैठी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मां द्वारा डांटने पर गुस्साए गोलू ने पास पड़ा एक बड़ा पत्थर उठाया और दो बार सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


फरियादी नामदेव उइके की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 462/25, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी को उसी रात ग्राम सवासन से गिरफ्तार कर लिया।


इस पूरी कार्रवाई में पुलिस टीम ने तत्परता और कुशलता का परिचय देते हुए आरोपी को कानून के हवाले किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

“न्याय की आवाज़, जनता के साथ — आपके अपने शहर से।”नितिन अग्रवाल की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ