नितिन अग्रवाल
सोमवार को विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे कुलदीप भाटिया और रागिनी
बैतूल। जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश भाटिया के सुपुत्र कुलदीप भाटिया पांच मई सोमवार को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं। उनका विवाह भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं भैंसदेही विधायक प्रतिनिधि श्री शिवदयाल आजाद की सुपुत्री रागिनी के साथ संपन्न होगा।
यह शुभ विवाह समारोह 5 मई सोमवार की रात 8 बजे बैतूल के ओम मंगलम मैरिज लॉन (एफसीआई गोदाम के सामने, इटारसी रोड) में पारंपरिक रीति-रिवाजों और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं दोनों परिवारों के परिजन उपस्थित रहेंगे।
चाँद तारों से रोशन हो आपका जहाँ,
सजें हर पल खुशियों की दास्तां।
कुलदीप और रागिनी के इस पावन मिलन पर,
मुबारक हो यह नई ज़िंदगी की उड़ान।
प्यार की मिठास हो हर रोज़ की बात,
साथ निभे यूँ ही, न हो कोई बातों में बात।
खुश रहें आप दोनों सदा इस तरह,
जैसे बहारों में महके हर एक फूल की राह।
हार्दिक शुभकामनाएँ- पत्रकार नितिन अग्रवाल
प्रबंध संचालक, Today Voice News Channel, बैतूल
Today Voice News Channel बैतूल की पूरी टीम की ओर से वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने जा रहे हैं वर वधू को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं
0 टिप्पणियाँ