नितिन अग्रवाल
बैतूल कोर्ट में खूनी वारदात: समझौते के बहाने बुलाया और फरियादी पर बरसाई ईंटें, 2009 के केस ने ली खूनी करवट
बैतूल, 4 जून 2025 — जिले के जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पुराने आपराधिक प्रकरण में समझौते के लिए बुलाए गए आरोपी ने कोर्ट परिसर में ही फरियादी पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला बैतूल स्थित एससी-एसटी विशेष न्यायालय का है, जहां वर्ष 2009 से लंबित एक मामले में पेशी पर आए आरोपी शेख इस्माइल ने विक्रांत पारस्परे पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
समझौते के बदले हिंसा
सूत्रों के अनुसार, 2009 में शेख इस्माइल ने विक्रांत पर चाकू से जानलेवा हमला किया था, जिसके तहत मामला न्यायालय में लंबित था। मंगलवार को दोनों पक्षों को अदालत ने समझौते के प्रयास हेतु बुलाया था। लेकिन कोर्ट परिसर में स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई जब आरोपी इस्माइल ने न सिर्फ आपा खोया बल्कि पास पड़ी ईंट उठाकर विक्रांत पर हमला बोल दिया।
अदालत में मचा हड़कंप, घायल की हालत गंभीर
हमले के दौरान विक्रांत को कई गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 100 और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस और चिकित्सा दल कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में जुटी
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी शेख इस्माइल को मौके से ही हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी गई है और न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को भी लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ