बैतूल कोतवाली “प्रभारी रविकांत डेहरिया की सूझबूझ और तत्परता से तीन चोरी के मामलों का खुलासा 4 लाख 93 हजार का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

 नितिन अग्रवाल 



बैतूल कोतवाली “प्रभारी रविकांत डेहरिया की सूझबूझ और तत्परता से तीन चोरी के मामलों का खुलासा 4 लाख 93 हजार का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार


बैतूल कोतवाली पुलिस ने लगातार सक्रियता दिखाते हुए तीन अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा कर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब ₹4 लाख 93 हजार से अधिक कीमत का माल बरामद किया गया है।

यह सफलता बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में हासिल हुई है, जिनका मकसद जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है।


इस कार्रवाई का नेतृत्व किया कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया ने, जिनकी टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सतर्क निगरानी और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।

आइए जानते हैं तीनों घटनाओं का पूरा विवरण —

प्रकरण 1

दिनांक 16 अप्रैल 2025 को फरियादी मंचित कुम्भारे, निवासी खेड़ी सावलीगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी दुकान से करीब 50 किलो तांबे के तार (स्क्रैप) चोरी हो गए। इस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 682/25, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

 प्रकरण 2:

दिनांक 16 अगस्त 2024 को फरियादी आतिश सोनी, निवासी चिरायु अस्पताल बैतूल ने जानकारी दी कि अस्पताल परिसर से हेवल्स कंपनी के 08 बंडल कॉपर वायर चोरी कर लिए गए। जिसकी कीमत लगभग ₹86,960/- है। यह मामला अपराध क्रमांक 683/25, धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज हुआ।

 प्रकरण 3:

दिनांक 1 जून 2024 को फरियादी वीजेन्द्र अवस्थी, निवासी कोठी बाजार ने शिकायत की कि उनके निर्माणाधीन पेट्रोल पंप से 30 मीटर हेवल्स वायर चोरी कर ली गई, जिसकी कीमत ₹11,250/- बताई गई। प्रकरण क्रमांक 685/25, धारा 380 भादवि में दर्ज किया गया।

 पुलिस जांच एवं गिरफ्तारी:

कोतवाली पुलिस ने तीनों घटनास्थलों के आसपास सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया।

कुछ युवक स्कूटी से चोरी का सामान ले जाते हुए दिखाई दिए।

शंका के आधार पर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

1. नितिन विश्वकर्मा पिता दिलीप विश्वकर्मा (36 वर्ष), निवासी भारत भारती

2. पवन उर्फ प्रवीण विश्वकर्मा पिता शिवप्रसाद विश्वकर्मा (33 वर्ष), निवासी खंजनपुर

3. रितिक विश्वकर्मा पिता सुभाष विश्वकर्मा (24 वर्ष), निवासी भारत भारती

4. सूरज उर्फ एलियन भावसार पिता तुलाराम भावसार (24 वर्ष), निवासी खंजनपुर

जप्त सामग्री में शामिल है:

हेवल्स कंपनी के 8 बंडल कॉपर वायर

लगभग 50 किलो तांबे का स्क्रैप (तार)

हेवल्स का 30 मीटर वायर

चोरी में प्रयुक्त 3 स्कूटी — जिसकी अनुमानित कीमत है तीन लाख साठ हजार रूपये 

कुल बरामद संपत्ति का मूल्य: चार लाख त्रान्वै हजार दो सौ दस रूपए 

 इस कार्रवाई में जिन अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका:

निरीक्षक रविकांत डेहरिया (थाना प्रभारी)

उप निरीक्षक राकेश सरयाम

प्रधान आरक्षक: विनय पांडे, दिनेश निमोदा, नानकराम, शिव कुमार

आरक्षक: नितिन चौहान, दुर्गेश वर्मा

कोतवाली पुलिस की यह तत्पर और तकनीक-आधारित कार्रवाई, विशेषकर प्रभारी रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में, जिले में अपराधियों के मन में कानून का डर और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास स्थापित करने का सफल प्रयास है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ